डुमरखोह जंगल विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने की काम्बिंग
डुमरखोह जंगल विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने की काम्बिंग
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल) मवार को रोहतास जिले के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के डुमरखोह जंगल में मिले बिस्फोटक पदार्थ के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम्बिंग की गई।बतादें कि पोखरिया पुलिस चौकी के बार्डर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर पुलिया के पास एस पी आपरेशन दुर्गेश कुमार ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।जैसे ही पुलिया के नजदीक पहुंचे माइंस डिक्टेटर संकेत देने लगा।
वहां पर एक सिलेंडर बम और एक क्रेन बम मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।उसी सूचना के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में सीओ सदर. इंस्पेक्टर रायपुर मय हमराही. पीएसी के जवान.तथा सीआरपीएफ के साथ काम्बिंग कर लोगों से जानकारी हासिल किए।लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी के बहकावे में न आएं।जब भी नक्सली दिखाई दे तत्काल सूचना पुलिस को दें।