नगर पंचायत अध्यक्षा ने विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया
![](https://crimejasoos.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201108-WA0246.jpg)
नगर पंचायत अध्यक्षा ने विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के गौरव नगर,प्रितनगर व सफाई कालोनी में लगातार लोगों की मांग को देखते हुए विभिन्न सीसी ,इंटरलॉकिंग सड़क व नालियों का शिलान्यास रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर के हर वार्ड का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी तथा अभी और भी बहुत से विकास कार्य कराने की योजना चल रही है तथा और कइयो कार्यो का शिलान्यास भी करना है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली ने कहा कि कोविड-19 के चलते नगर के विकास कार्य अवरुद्ध पड़े थे अब शासन से हरी झंडी मिली है नगर के हर छोटे बड़े समस्याओं पर नगर पंचायत अध्यक्ष का नजर है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा जिसके लिए नगरवासियों का सहयोग अपेक्षित है।अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी कार्य कराए जा रहे हैं आज जिस भी सड़को व नालियों का शिलान्यास हुआ है वह
नगरवासियों के लिए समर्पित है आगे भी कई योजनाओं को मूर्तरूप देने का कार्य चल रहा है। इस मौके पर सभासद सर्वजीत यादव,जीतू सिंह,शुशीला देवी,अनीश अहमद,ओमप्रकाश गुप्ता,नीरज जायसवाल,संतोष वर्मा,मनीष सिंह,मंसूर आलम ,राधारमण पांडेय,जितेंद्र,जसवंत सिंह,पिन्टू मिश्रा, कृष्ण मुरारी शुक्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे।