पत्रकार के ऊपर हुआ जान लेवा हमला थाने में दिये तहरीर
पत्रकार के ऊपर हुआ जान लेवा हमला थाने में दिये तहरीर सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत रहने वाले पत्रकार मण्डल ब्यौरों विंध्याचल मण्डल आलोक पति तिवारी के ऊपर हुआ जान लेवा हमला थाने में दिये तहरीर।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र विन्धयाचल मण्डल पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने के संदर्भ में तहरीर दिया गया है। गौरतलब है आलोक पति तिवारी मंडल ब्यौरों दहकती खबरें पुत्र राजेश पति तिवारी निवासी-ग्राम देवरी पोस्ट- ओईनी मिश्र जनपद सोनभद्र का निवासी है प्रार्थी 15/16-06-2020 की रात्रि को खबर कवरेज करके अपने घर के लिए जा रहा था तो सफेद कलर के अपाचे से दो युवक हेलमेट लगाए हुए थे मैं उन्हें पहचान नहीं पाया लोगों ने हमारे ऊपर पत्थर से प्रहार किया जिससे हमारे बाएं कंधे पर चोट लग गया
और दाहिने हाथ में चोट आया मैं किसी तरह अपना जान बचाकर भागा घटना समय रात्रि लगभग 11:20 की है राबर्ट्सगंज घोरावल रोड के बीच कमहारी जैत गांव के बीच रोड की घटना है श्रीमान जी से अनुरोध है की जांच कर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्रवाई करे प्राथी अपने घर का एकलौता वारिश है जिसको लेकर पत्रकारों में रोष है।