रेलवे स्टेशन जाने वाले आधे अधूरे सड़क दुर्घटना को दावत देते

रेलवे स्टेशन जाने वाले आधे अधूरे सड़क दुर्घटना को दावत देते
राजकीय राजमार्ग निर्माण करने वाली चेतक कंपनी द्वारा आधा अधूरा रेलवे जाने वाले सड़क का निर्माण कराये जाने सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)लगभग सन 2015 में चेतक कंपनी द्वारा पूर्व सड़क निर्माण करके शासन को हैंड ओवर कर दिया लेकिन आज तक सड़क पर उससे कंप्लीट नहीं हो पाया जिसका जीता जागता नमूना आप लोग चोपन रेलवे स्टेशन जाते समय फ्लाई ओवर के बगल से जो सड़क निर्माण हुआ है उसके बगल में सड़क और नदी के बीच में कई जगह लगभग 5 से 6 फीट का गड्ढा है जिस में आय दिन बाइक सवार रात्रि में सड़क के किनारे उस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं मगर
स्थानीय पंचायत प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण सड़क और नदी के बीच का गड्ढा ना तो चेतक कंपनी द्वारा पटवाया जा रहा है और ना ही नगर पंचायत द्वारा नाली और सड़क के बीच के गड्ढे को पटवाया जा रहा हैै स्थानीय संभ्रांत नागरिकों ने इस संबंध में जिला अधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया कि जनहित को देखते हुए स्टेशन जाने वाले सड़क व नाली के गड्ढे को या तो चेतक कंपनी क्या नगर पंचायत प्रशासन को निर्देशित करते हुए तत्काल मिट्टी या सोलिंग भरवाया जाए इससे भविष्य में इसी तरह की दुर्घटना ना होने पाये