उत्तर प्रदेश
प्रवासी मजदूरों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर,दर्जनभर घायल
प्रवासी मजदूरों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर,दर्जनभर घायल
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह) क्षेत्र म्योरपुर के नधीरा मोड़ के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब ग्यारह बजे प्रवासी मजदूरों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हे म्योरपुर पुलिस तथा बभनी पुलिस की
सहायता से ट्रक तथा बस के चालक को सीएचसी बभनी तथा बाकी घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।वहीं बभनी सीएचसी में भर्ती बस तथा ट्रक चालकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि फैजाबाद से प्रवासी मजदूरों को लेकर बस छत्तीसगढ़ के कोहीडोर जा रही थी।बस में कुल 70 लोग सवार थे।