भैया दूज पर बहनों ने भाई के लंबी उम्र की कामना की
भैया दूज पर बहनों ने भाई के लंबी उम्र की कामना की
भैया दूज के पावन पर्व पर निर्जला व्रत रखकर बहनों ने भाई के लंबी उम्र की कामना के लिए पूजन अर्चन किया
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 में आज सुबह भाई दूज के पावन पर्व पर सभी महिलाएं बहने एक साथ एकत्रित होकर पूजा अर्चना की आपको बताते चलें कि इस दिन दिन बहने अपने भाई के
लिए निर्जला व्रत रखती हैं इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती हूं यह व्रत कार्तिक मास द्वितीय तिथि को ही भाई दूज का त्यौहार मनाते हैं ये व्रत दीपावली के 2 दिन बाद मनाते हैं यह व्रत महिलाएं लड़कियां साथ में मिलकर करती हैं बहन अपने भाई को तिलक लगाकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं व्रत एवं पूजा करने वाली बहनों के नाम आरती अग्रहरि,अंकिता जायसवाल, काजल कुमारी,जया सिंह,खुशबू,अंजलि,किरण विश्वकर्मा,संगीता जायसवाल,माधुरी चौधरी गीता
जायसवाल,अनामिका पांडे,प्रियंका पांडे,प्रिया जायसवाल,दिव्या चौधरी,संगीता सिंह,वैष्णवी पासवान,आंचल जायसवाल सैकड़ों निर्जला व्रती महिलाओं ने एकत्रित होकर एक साथ पूजा किया और भाइयों के लंबी उम्र की कामना की