उत्तर प्रदेश

अपडेट:टिपर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

अपडेट:टिपर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि डाला/ स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के आगे रेलवे पुलिया के पास चेतक कम्पनी के द्वारा अर्ध निर्मित किलर रोड पर वैष्णो मंदिर के पास ओवर टेक के चक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार डाला कि तरफ से चोपन की ओर जाते समय किसी गाड़ी से ओवर टेक करने के चक्कर मे सामने से आ रही टिपर के बगल के हिस्से में बॉडी से टकरा गया और दूसरे तरफ जा गिरा कि अचानक पीछे से आ रही अज्ञात गाड़ी कुचलते हुए वहां से भाग निकला।और हड़बड़ाहट में टिपर का चालक भी अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी अनियन्त्रित होकर रोड के दूसरे साइड चला गया। ऐसी स्थिति में मौका देख टिपर चालक फरार हो गया। मौके पर तत्काल 112 नम्बर पहुंच जाम को खुलवाते हुए आनन फानन में शव को टेंपू से पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। जिसमे मृतक की पहचान विनोद पुत्र(20) पुत्र राम प्रसाद निवासी टेड़ीटेन थाना ओबरा क्षेत्र का रहने वाला के रूप में हुआ जो डाला क्रेसर में गिट्टी का ब्यवसाय करता था।स्थानीयों के अनुसार आपको बताते चलें कि इस हादसे में किलर रोड निर्माता भी उतना ही जिम्मेदार है जितना एक्ससिडेंट वाली गाड़ी। 2012 से निर्माण हो रहे किलर रोड पर टोल टैक्स के नाम पर वसूली तो सुरु हो गयी पर सड़क निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति ही दिखती रही । जिससे देखा जाय तो ज्यादा से ज्यादा हादसा वैष्णो मंदिर के पास किलर रोड की वजह से ही हो रहे है। स्थानीयों का कहना है कि किलर रोड के निर्माण में कही न कहि से प्रशासन भी जिम्मेदार बनती जा रही है। जिससे रोड निर्माता के ऊपर किसी अधिकारी का दबाव नही है कि इसे पूरा जल्द से जल्द कराया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button