उत्तर प्रदेश
1.850किलो गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

1.850किलो गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
ओबरा (अनिल कुमार अग्रहरि)आज दिनांक 17.06.2020 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की बिक्री के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में 01 अभियुक्त त्रिभुवन पाठक पुत्र विजय शंकर निवासी सेक्टर नम्बर-03 ओबरा काॅलोनी थाना ओबरा सोनभद्र को परियोजना अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.850 किलो गांजा बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/2020 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।