प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 36 मरीजों का किया गया जांच

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र– स्थानीय न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर रविवार की भांति इस रविवार को भी महिला चिकित्साधिकारी डॉ निशांत बानो एवं डॉ हिमांशु के नेतृत्व में किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 36 मरीजों का पंजीकरण एवं निःशुल्क जांच परीक्षण कर दवा वितरण किया गया । जिसमें 23 पुरुष एवं 13 महिलाएं शामिल हैं । जिसमें 02 सूगर, 03 नेत्र परीक्षण ,05 कोविड जांच ,कोविड जांच 06 वैक्सिनेशन 10 लोगों और अन्य सभी मरीजो को निःशुल्क दवा वितरण किया गया
इस दौरान मेले डॉ निशात बानो (चि.अ.आयुष), डॉ हिमांशु (चि.अ.), विश्वकांत कुमार सिंह (फार्मासिस्ट), प्रितेश (एल.टी.), रामनिरंजन सिंह (नेत्र परीक्षण अधिकारी), (फार्मासिस्ट) विश्व कांता कुमार सिंह पटेल,अशलम अंसारी (एन.एम.ए), सरोज , पशुपतिनाथ उपाध्याय , रामप्रवेश सोनी , आशा एवं आंगनबाड़ी मौजूद रहे ।