चीन से नाता तोड़ो,स्वदेशी से नाता जोड़ो
चीन से नाता तोड़ो,स्वदेशी से नाता जोड़ो
सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा द्वारा आज राजस्थान भवन में लद्दाख में हुए हमले के विरोध में चाइनीज सामान का बहिष्कार किया गया और चाइनीज सामान की होली मनाई गई अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने बताया कि चाइना की हम घोर निंदा करते हैं और निवेदन है कि आप लोग आगे से चायनीज सामान का बहिष्कार करेगे और अपने उपयोग मे स्वदेशी सामानो को उपयोग
में लाये अध्यक्ष निशा अग्रवाल जी ने कहा कि मोबाइल में जितने भी चाइना के ऐप्स है उनको भी अपने मोबाइल से डिलीट करते हुए अन्य लोगो से भी करवाये महामंत्री चंचल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी चाइना के सारे सामानों का बहिष्कार करते हैं और शपथ लेते हैं की अभी से स्वदेशी सामानों का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में
मुख्य रूप से सुलोचना सांवरिया पूनम केडिया दीप्ति केडिया खुशबू खेतान पूजा अग्रवाल निकी कनोडिया विनोद कनोडिया उपस्थित रहे।।