ब्रेकिंग:लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीएफ के जिला प्रबंधक निलंबित

ब्रेकिंग:लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीएफ के जिला प्रबंधक निलंबित
सोनभद्र:शासन ने धान खरीद में लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पूर्व डीएम ने क्रय केंद्रों पर खरीद प्रभावित होने और बिना सूचना के लापता होने पर जिला प्रबंधक विवेक यादव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। अमर उजाला ने 25 नवंबर के अंक में प्रमुखता से इसे प्रकाशित किया था। वहीं अब तक जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 11.15 प्रतिशत धान की खरीद हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-: ने जिला प्रशासन को धान खरीद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसी क्रम में पीसीएफ के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 75 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 15 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो गई है। पिछले साल 26 नवंबर तक 390 कृषकों से 363.88 मीट्रिक टन धान क्रय किया गयाा कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत उनकी आवक को वरीयता देते हुए प्रत्येक दिवस तत्काल खरीद किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जनपद के 75 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जा रही है। उधर डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि पीसीएफ के जिला प्रबंधक द्वारा धान खरीद में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट उनके स्तर से भेजी गई थी। शासन स्तर से प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।