5100दीपो से जगमग हुआ रामसरोवर तालाब

5100दीपो से जगमग हुआ रामसरोवर तालाब
सोनभद्र:विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा रामसरोवर जलाशय पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे माननीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नगर में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है आशा करता हूं कि मारवाड़ी युवा मंच इसी तरह नगर में कार्य करता रहेगा इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष ने भी कार्य की प्रशंसा की और सभी को कोविड-19 से सुरक्षित रहने की सलाह दी मंच के अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष मंच द्वारा संक्षेप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया विगत 11 वर्षों से राम सागर जलाशय पर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा जा रहा है आशा करता हूं कि सभी बीमारी से बचे रहेंगे और आने वाले वर्षों में भी कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा महिला मंच की अध्यक्षा निशा,परशुराम पुरिया निधि सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी और कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज कनोडिया,सचिन अग्रवाल,मोंटी थर्ड शिखर,केडिया संयोजक राकेश जालान व हिमांशु केजरीवाल,महिला मंच की अध्यक्ष निशा परशुराम पुरिया, निक्की कनोडिया,जूली अग्रवाल मीरा केडिया,शशि केडिया,खुशबू खेतान उपस्थित रहे