उत्तर प्रदेशसोनभद्र
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के सोनभद्र के नए जिलाध्यक्ष का रेनुकूट में स्वागत हुआ
मो0 शाहे नूर हशन
( ब्यूरो चीफ” क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही हलचल थमने के बाद आज नए जिलाध्यक्ष ने रेणुकूट में नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमति निशा सिंह के घर पहुंच कर एक औपचारिक मुलाकात की एवं हाल चाल जाना। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री हरदेव सिंह ने पार्टी की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान छात्र संघ जिलाध्यक्ष चंदन कनौजिया , अमन पाल छात्र संघ जिला महासचिव , पिपरी नगर अध्यक्ष सुमित कश्यप मौजूद रहे।