समाज के हर वर्गो का सहयोग करना मेरे जीवन का उद्देश्य-रूबी गुप्ता भाजपा नेत्री

समाज के हर वर्गो का सहयोग करना मेरे जीवन का उद्देश्य-रूबी गुप्ता भाजपा नेत्री
पच्चासों गांवों में बांटे नि:शुल्क 20 हजार मास्क, सैनेटाइजर तपती धूप में महीने भर राहगीरों की बुझाई प्यास की आस
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की भाजपा नेत्री डा0रूबी गुप्ता सोनभद्र क्षेत्र के निर्धन गरीब असहाय के बीच जाकर ग्रामीण स्तर के लोगों में जागरूकता अभियान चलाया।आज के जागरूकता अभियान में मास्क वितरण साथ ही सरकार की
उपलब्धियो की गिनती जनमानस मे लोगो से मिलकर किया।
भाजपा-कांग्रेस नेत्री डा0 रूबी गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। क्योंकि की गांव के लोग बीमारी के बारे में अच्छी तरह समझ नहीं पा रहे हैं।जिसके परिणाम स्वरूप लोग सावधानी बरत नहीं रहे हैं।
भाजपा नेत्री डा0रूबी गुप्ता ने देशवासियो से अनुरोध करते हुए कहा कि हर समझदार व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास अवश्य करें।ताकि इस कोरोना वायरस जैसे महामारी से डट कर मुकाबला किया जा सके और यथाशक्ति आर्थिक रूप से लोगों की सहायता भी करते रहें। इस जागरूकता अभियान में शामिल उन्होंने खाद्यान्न सहित उनको मास्क वितरण लाकडाउन की दरमियान से ही गरीबो मे अनवरत करती चली आ रही है।अबतक उन्होंने 20 हजार लोगो को कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए स्वय तैयार कर लोगो को मुहैया
कराकर यूपी के पूर्वांचल मे एक मिशाल डा0रूबी गुप्ता ने कायम किया है।इसके साथ-साथ क्षेत्र के राबर्ट्सगंज, मधुपुर, करमा, चुर्क ,पकरी, सजओर, रसड़ा, मुसही,नईबजार पन्नूगंज, अकछोर, बेठिगांव,बिजौली,पाली इत्यादि समेत पचासों गांवों में बीस हजार मास्क व सैनेटाइजर बांटते हुए कोरोना के इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका में रहीं लाकडाऊन के दौरान राहगीरों को तपती धूप में शीतल व नि: शुल्क प्याऊजल महीने भर उनकी प्यास की आस बुझाने का काम भी किया।