बोलेरो के धक्के से बाइक सवार एक की मौत,तीन घायल

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार एक की मौत,तीन घायल
एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे शादी समारोह में
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र के कुदरी गावँ के समीप मंगलवार को रात्रि लगभग 8 बजे एक बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार सुरेन्द्र पुत्र सामजीत उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी लीलासी खुर्द की मौके पर ही मौत हो गयी और जीतलाल पुत्र रामदास उम्र 19 ,संतलाल पुत्र उजागिर (14) व अशरफी पुत्र दयाशंकर (12)निवासी लीलासी खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची 108 एम्बुलेंस द्वारा तीनो घायलो को म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डॉ राजन सिंह द्वारा जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया गया ।घायलो ने बताया कि चारो लोग एक बाइक पर सवार होकर लीलासी गावँ से कुदरी एक शादी समारोह में दावत में जा रहे थे कि कुदरी गावँ के समीप एक बोलेरो ने धक्का मार दिया।सुरेन्द्र ही बाइक को चला रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस घटना में एक कि मौत हो गयी ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजा जा रहा है।बोलेरो को पकड़ लिया गया है।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।