कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव संपन्न हुआ
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव संपन्न हुआ
शाम 5:00 बजे तक 48 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ बजे से प्रारम्भ हुआ जो शाम पांच बजे तक हुआ। शुरुआती दौर में मतदान की गति काफी धीमी रही। चुनाव में शुरुआती दो घंटे में मात्रछह फीसद ही वोट पड़े। हालांकि दोपहर तक मतदान ने कुछ रफ्तार पकड़ी और दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसद और फिर दो बजे तक 38.29 फीसद वोटिंग हुई । खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वाराणसी स्नातक खण्ड से 22 प्रत्याशी व शिक्षक के कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसके लिए स्थानीय ब्लाक पर वोट डाले जा रहे थे वही अंत तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिक्षक के लिए
75 प्रतिशत मतदान व स्नातक के लिए 48 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है दोनों दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने सुबह से अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी मय फोर्स मुस्तैद रहे पूरा मतदान संपन्न होने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ