टेलर व प्राइवेट बस की टक्कर बस चालक घायल
टेलर व प्राइवेट बस की टक्कर बस चालक घायल
डाला (संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि)हाथीनाला थाना क्षेत्र में ट्रेलर व प्राइवेट बस में टक्कर हो गई जिसमें बस चालक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9बजे एक ट्रेलर एवं प्राइवेट बस की जोड़दार टक्कर हो गई जिसमें बस चालक रणवीर सिंह पुत्र अवतार सिंह ग्रा0 सामियाना पो0 चुरयानी थाना गाजीपुर जिला फत्तेपुर निवासी घायल हो गया। इस घटना की सूचना आते जाते राहगीरों ने हाथीनाला थाना को दिया। सूचना मिलते ही हाथीनाला थानाध्यक्ष आर.आर.बुद्धसैनी घटना स्थल पर पहुंच कर घायल प्राइवेट बस चालक को रेनुकूट हिंडाल्को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।
हाथीनाला थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राइवेट बस प्रवासी मजदूरों को छोड़कर रेनुकूट के तरफ से आ रहा था और एक ट्रेलर हाथीनाला के तरफ से जा रहा था हथवानी गांव मोड़ से पहले मोड़ होने के कारण ट्रेलर व प्राइवेट बस की टक्कर हो गई हैं घायल बस चालक हिंडाल्को अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।