उत्तर प्रदेश

बभनी के भवंर गांव में ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

बभनी के भवंर गांव में ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

लगातार दो दिनों से नारेबाजी के साथ कर रहे प्रर्दशन।

दो माह से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर व बिजली व्यवस्था सही कराने को लेकर कई बार विभाग में कर चुके शिकायत

बभनी (अजीत पांडेय)विकास खंड के ग्राम पंचायत भवंर में ग्रामीणों के द्वारा लगातार दो दिनों से बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि दो माह से हमारे गांव का ट्रांसफार्मर खराब है और और दूसरा ट्रांसफार्मर जो बगल के बरवाटोला गांव का है वह भी हफ्ते भर से खराब चल रहा है जिसकी

शिकायत हम लोगों के द्वारा कई बार विभाग को दे दिया गया है और टोल फ्री नंबरों पर भी शिकायतें दर्ज करा दी गई हैं इसके बावजूद विभाग का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति देखने भी नहीं आ रहा है इतना ही नहीं जब गांव में बिजली खराब होती है तो हर घर से हम लोगों के द्वारा 40 रुपए लगाकर लाईनमैनों को देकर बिजली व्यवस्था सही कराई जाती है जब इनसे बिजली व्यवस्था सही कराने की बात कही जाती है तो एक-दूसरे के ऊपर मामले को टालकर पल्ला झाड़ लिया जाता है और बरसात के मौसम में हम सभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं जिससे अंधेरी रात में कीड़े-मकोड़ों का भी भय बना होता है और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो हम सभी विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।

जब इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र नधीरा के अपर अभियंता महेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम बाहर से आकर नौकरी कर रहे हैं और जब हमारे लाईनमैन बिजली बनाने के लिए जाते हैं तो लोग झगड़ा करने लगते हैं इसलिए हमें डर बना रहता है कि हमारे लाईनमैनों को लोग मारपीट न दें। प्रर्दशन के दौरान लाल प्रताप आनंद कुमार गुलन राम नारायण विनोद कुमार श्याम नारायण गुलाब चंद शशि शर्मा शुभम सत्यम गुप्ता सुमित कुमार विरेंद्र कुमार सुरेश कुमार सूर्यकांत मनोज कमलेश बिरबल अंजनी श्याम सुंदर प्रदीप कुमार राम चरन महेश रिंकू सत्येंद्र समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button