गरीबों को कम्बल व बच्चों को मिष्ठान वितरित कर मनाया अतुल प्रधान का जन्मदिन
गरीबों को कम्बल व बच्चों को मिष्ठान वितरित कर मनाया अतुल प्रधान का जन्मदिन
सोनभद्र:समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान का पकरहट के नल राजा मंदिर पर हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया l समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मन्नू पांडे ने बताया कि समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल प्रधान जी का पकरहट के नल राजा मंदिर पर
हवन कर, गरीबों को कंबल वितरण कर,गरीब बच्चों को मिष्ठान वितरण कर एवं केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया lमन्नू पांडे ने कहा की अतुल प्रधान हम लोगों के मार्गदर्शक हैं l वे हमेशा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव की नीतियों पर चलते हुए समाज के हर तब का का सहयोग करने का काम करते हैं और उनकी हक की लड़ाई लड़ते हैं l वे हमेशा गरीबों, नौजवानों, महिलाओं, किसानों ,बच्चियों,व्यापारियों की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं l राजन दुबे,अमन पाठक,राजा भाई,विनीत पांडेय,सूरज,विवेक केशरी,उमेश कुमार,शेरू,प्रेम नाथ गिरी,उमेश कुमार,देवानाथ,शिवनारायनआदि लोग उपस्थित थे