जनपद सोनभद्र से आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग के लिए टीम लखनऊ रवाना

जनपद सोनभद्र से आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग के लिए टीम लखनऊ रवाना
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)जनपद सोनभद्र से तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग के लिए टीम रवाना हुई। आपदा प्रबंधन का कोर्स लगातार तीन दिनों तक 07/12/2020 से 09/12/2020 तक लखनऊ में बख्शी के तालाब नामक स्थान के निकट सेंटर फॉर मैरी टाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सरिया बाजार सीतापुर रोड पर होगा। जनपद सोनभद्र के मुख्य आयुक्त और डीटीसी,डीओसी महोदय की अगुवाई में टीम रवाना होगी।इस टीम में श्री सैयद अनवर हुसैन, श्री नंदकिशोर, श्री शिवपूजन सिंह, श्री शुभम कुमार सोनी, श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र, श्री रवि सिंह एन आइ एस, अंगद कुमार, तारा सिंह, देव कुमार,चंदन कुमार, शुभम यादव, मुकेश कुमार, श्रीमती नीरा सिंह, श्रीमती मधुबाला, सुश्री अनीता,सृष्टि, साक्षी पाठक, प्रीति सिंह, नीतिका सिंह सहित कुल 20 लोग रवाना हुए।जनपद सोनभद्र के मुख्य आयुक्त डॉ प्रबोध सिंह और जनपद के डीओसी श्री सुनील कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के लिए जाने वाली टीम को बधाई, आशीर्वाद और संबोधन देते हुए उसे रवाना किया।