उत्तर प्रदेश
इमलीपुर में किसानों ने एसडीएम के नाम सौंपा
इमलीपुर में किसानों ने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र किसान आंदोलन के समर्थन में क्षेत्र के इमलीपुर चट्टी पर किसानों ने एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन थाने के एस एस आई बजरंगबली चौबे को ज्ञापन सौंपा किसानों की विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया उनका कहना है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर हाइब्रिड धान की खरीदारी नहीं हो रही है जबकि हाइब्रिड धान का बीज किसानों ने ब्लॉक से ही खरीदा था 50 कुंतल धान किसान ही खरीद की जा रही है किसान परेशान है कर्मा में बंदी का मिलाजुला असर देखने को मिला कुछ दुकानें खुली कुछ दुकानें बंद दिखी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ल ने भी किसानों के मांग का समर्थन किया