बारातियों से भरी गाड़ी व आटो में टक्कर पांच घायल तीन रेफर।
रविशंकर बभनी,
बारातियों से भरी गाड़ी व आटो में टक्कर पांच घायल तीन रेफर।
डायल 112 पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
घटना के बाद चालक समेत दुल्हा दुल्हन फरार।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव का।
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के महुअरिया शीशटोला मार्ग पर बरवाटोला गांव में बारातियों से भरी बोलेरो व आटो में आमने-सामने टक्कर हो गई घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बभनी मौके पर पहूँच कर व 112 डायल पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया बाराती बोलेरो से महुअरिया मोड़ की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थे वहीं सामने से आ रही आटो में सीधी टक्कर हो गई गाड़ी मे सवार पांच लोग फंस गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया । हादसे के बाद बाराती चालक व दुल्हा दुल्हन समेत फरार हो गए घायल रैमुन निशा करमघट्टी उम्र 75 वर्ष मानमती पुत्री बीरबल 30 वर्ष नवाटोला सोनम पत्नी राम जतन भवंर 21 वर्ष भानसिंह पुत्र नान्हक सेमरिया 22 वर्ष राम जतन पुत्र हेतीलाल केसारी थाना रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़ 60 वर्ष। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी की चिकित्सक डॉ.दिशा गुप्ता ने बताया कि रैमुन निशा व भानसिंह को कुछ चोटें आई हैं और मानमती सोनम व राम जतन को गंभीर चोटें आई हैं राम जतन का पैर फ्रैक्चर हो गया था इसलिए तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।