विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने फूंका चीन का पुतला

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने फूंका चीन का पुतला
डाला (संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि)चीन के द्वारा भारतीय सैनिको पर हमला करने से 20 जवानो की शहीद होने की खबर मिलने पर कोटा ग्राम मे अभाविप के जिला आन्दोलन प्रमुख दीपू शर्मा एवं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुये कोटा चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूँककर जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रनेता दीपू शर्मा एवं छात्रनेता अंकित कुमार ने संयुक्त रुप से कहा की,” विश्व मे व्याप्त महामारी कोरोना का जनक चीन को हम चेतावनी देते हैं की यह 1962 का भारत नही है बल्कि 2020 का भारत है। भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हमारे देश के सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। चीन कान खोलकर सुन ले यह मजबुत भारत है हर सम्भव तुम्हे जवाब देने के लिये सक्षम है। श्री शर्मा ने देशवासियों से चीन के बने सभी उत्पादों को किसी भी सुरत मे उपयोग न करने की अपील की और भारत सरकार से गुजारिश किया की चीनी उत्पादों को भारत मे बैन किया जाय।
पुतला दहन मे अखिलेश, दिवेश, सूरज, केतन, रवि, दिनेश, राजेश और मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।