उपजिलाधिकारी दुद्धी न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की काबीज जमीन को जबरन कब्जा कराने का मामला क्षेत्रीय विधायक कार्यालय पहुंचा

उपजिलाधिकारी दुद्धी न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की काबीज जमीन को जबरन कब्जा कराने का मामला क्षेत्रीय विधायक कार्यालय पहुंचा
दुद्धी (रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राकेश सिंह पुत्र इंद्रदेव निवासी ग्राम घिवहि थाना विंढमगंज दुद्धी सोनभद्र ने क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में काबीज जोत-कोड़ और 3 – 4 फ़ीट मक्का व मूंग की फसल शिकायतकर्ता ने बोया था परंतु उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी सोनभद्र के न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को दरकिनार कर जबरन विनोद सोनी पुत्र बनारसी व विशाल वर्मा पुत्र विनोद सोनी ,राहुल वर्मा पुत्र विनोद सोनी समस्त निवासी ग्राम केवाल थाना विंढमगंज तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र एक राय एक गोल होकर तहसीलदार दुद्धी की उपस्थिति में जमीन पर लगे उपरोक्त फसल को ट्रैक्टर से दिनाँक 16 ,6 ,2020 दोपहर 3 बजे जुतवा दिया गया और मना करने पर जानमाल की धमकी दिए साथ ही
उल्टा कब्जा धारक को 107 ,116 में पाबंद कर सुनियोजित साजिश के तहत जेल भेज दिया तथा ट्रैक्टर के नीचे दबा देने का आरोप शिकायतकर्ता राकेश सिंह ने क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में दिया व इंसाफ की गुहार विधायक से लगाया है क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर जोत – कोड़ को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार दुद्धी को न्याय किए जाने हेतु पत्र लिखा । आए दिन दुद्धी तहसील अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद बड़े पैमाने पर जैसे आम बात हो गई हो , कहीं सर्वे द्वारा किया गया गलती तो कहीं जबरन कब्जा करने की बात इससे आम जनों में भय और आशंका का माहौल बढ़ रहा है जिसको समय रहते जनहित में रोका जाना आवश्यक एवं न्याय संगत होगा ।