एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक,कांवर यात्रा और श्रावण मास का मेला स्थगित
एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक,कांवर यात्रा और श्रावण मास का मेला स्थगित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: गुरुवार को जनपद के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि कोविड -19 महामारी को देखते हुए इस वर्ष कांवर यात्रा और श्रावण मास का मेला स्थगित रहेगा। इस दौरान एडीएम ने कहा कि इस साल कोरोना के भयावह प्रसार के चलते सावन के महीने में एक मास तक चलने वाला मेला का आयोजन नही किया जाएगा।इसके साथ ही यहां प्रतिवर्ष होने वाले कांवर यात्रा का भी आयोजन नही किया जाएगा।श्रावण माह में मंदिर खुला हुआ रहेगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर के अंदर एक बार में सिर्फ 5 दर्शनार्थी जा सकेंगे। लेकिन उनके गर्भगृह में जाने, माला फूल, प्रसाद इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा।मंदिर परिसर में दुकानों को खोलने की अनुमति नही रहेगी।पूरे श्रावण मास में शनिवार,रविवार व सोमवार को उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश का बॉर्डर लॉक रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर पर ही पूजा अर्चना करें और मंदिरों में कम से कम जाएं।
इस अवसर पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह, एसडीएम जैनेंद्र सिंह, तहसीलदार विकास पांडेय, घोरावल सीओ रामआशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, शिवद्वार चौकी प्रभारी राजेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सियाराम यादव, अरुण कुमार पांडेय, पुजारी रामसूचित गिरी सुरेश गिरी, शिवराज गिरी, अजय गिरी, संजय मोदनवाल, चंद्रशेखर गिरी आदि लोग मौजूद रहे।