चोरी के समान के साथ दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,

चोरी के समान के साथ दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,
वाराणसी,,दिनांक 10-12-2020 को प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के नेतृत्व में उ0नि0 रामकुमार पाण्डेय द्वारा मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मु0अ0सं0 0520/2020 धारा 380/411/414 भादवि में वांछित अभियुक्तगण सुबाष सिंह चौहान पुत्र मन्नालाल चौहान व अभय चौहान पुत्र स्व0 प्रेम कुमार सिंह निवासीगण करनाडाडी टडिया थाना रोहनिया वाराणसी को समय करीब 23.10 बजे जगतपुर फील्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 02 अदद बैट्री बरामद हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. सुबाष सिंह चौहान पुत्र मन्नालाल चौहान निवासी करनाडाडी टडिया थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
2. अभय चौहान पुत्र स्व0 प्रेम कुमार सिंह निवासी करनाडाडी टडिया थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1– चोरी की 02 अदद बैट्री
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1– प्रभारी निरीक्षक रोहनिया परशुराम त्रिपाठी, उ0नि0 रामकुमार पाण्डेय, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 इमरान खान व का0 संदीप शाह थाना रोहनिया, वाराणसी।
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।