उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ

( चोपन सोनभद्र )
( अशोक मद्धेशिया )
( संवाददाता )
सोनभद्र / इंसान जीवन में तब धोखा खाता हैं उसके साथ अचानक से धोखा होता हैं जो सोचा नही उस तरह का घटना घट जाता है ठीक कुछ वैसा राबर्ट्रसगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिरनाही पो.बिछ्छी के निवासी बलदेव यादव की बाईक स्प्लेंडर प्लस दिनाक 4/12/2020 को उनके आवास से चोरी हो गई है जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन एफ आई आर के माध्यम से की है।
लेकिन अभी तक कोई जानकारी प्रशासन द्वारा नहीं मिली हैं अब देखना यह है कि बाइक को पुलिस खोज निकालती है या फिर चोर-पुलिस के खेल में पुलिस अनुत्तीर्ण हो जाती हैं,
या चोर को धरदबोच देती हैं।