उत्तर प्रदेशसोनभद्र
लोड़ कोयला के ट्रक से अचानक धुआ निकलने से अफरा- तफरी बना माहौल

डाला संवाददाता
काजल पासवान
डाला सोनभद्र – डाला पुलिस स्थानीय हाथी नाला थाना क्षेत्र में आज सोमवार को कोयला लोड़ ट्रक से अचानक धुआ निकलने से मचा अफरा- तफरी।चालक ने तत्परता दिखाते हुए बुझाया आग
मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी से कोयला लोड़ चौदह चक्का ट्रक चंदासी मंड़ी जा रहा था।वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के हाथीनाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहुंचने पर ट्रक में लोड़ कोयला में से धुआ निकलता देख चालक सहम गया।ट्रक चालक किसी प्रकार गाड़ी को लेकर गुरमुरा स्थित एक ढ़ाबा पर पहुंचा।जहां ढ़ाबा से पानी लेकर लगे आग पर देरतक बौछार मारकर कर आग को बुझाया।घंटो ट्रक ढ़ाबा पर तबतक खड़ी रही जबतक कि पुरी तरह धुआं निकलना बंद नहीं हुआ।आग बुझने पर चालक ने राहत की सांस ली और आगे के लिए चलता बना