Crime जासूस के खबर का असर,आनन-फानन में दो घंटे के अंदर जली बिजली
Crime जासूस के खबर का असर,आनन-फानन में दो घंटे के अंदर जली बिजली
दो महीने से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों के समस्या का हुआ समाधान
ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते crime जासूस हुए न्यूज़ का किया आभार व्यक्त।
बभनी(अजीत पांडेय)विकास खंड के ग्राम पंचायत भवंर में दो महीने से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों के समस्या का समाधान केवल दो घंटे में हुआ आपको बताते चलें कि बुधवार को जब भवंर गांव में जानकारी ली गई तो ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने से हमारे गांव में ट्रांसफार्मर खराब है और तार गिरा हुआ है बगल के गांव बरवाटोला की भी बिजली हफ्ते भर से खराब हो गई है जिससे बरसात के महीने में कीड़े मकोड़ों का हमेशा भय बना रहता है।जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा कई बार की गई और टोल-फ्री नंबरों पर भी सूचना दी गई तब अपर अभियंता व एस एस ओ के द्वारा मामले को एक-दूसरे के ऊपर टाल दिया जाता था जब इस संबंध में पहले दिन अपर अभियंता महेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सब फर्जी है कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है और जब हमारे लाईनमैन बिजली बनाने के लिए गांव में जाते हैं तो ग्रामीणों के द्वारा डंडे से भगाया जाता है जब दूसरे दिन लगातार आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तब महेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम बाहर से नौकरी करने आए हैं हमारे अंदर डर बना रहता है जिसकी वजह से हम अपने लाईनमैनों को नहीं भेजते हैं कि कहीं कोई उनसे झगड़ा न कर लें जब मामले को देखते हुए एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ पर खबर प्रकाशित की गई तब ठीक दो घंटे बाद ग्रामीणों ने crime जासूस न्यूज़ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे गांव में विद्युत व्यवस्था सही कर बिजली बहाल कर दी गई है।