*जिले में एक बार फिर बारिश से बड़ी गलन, घरों में दुबके लोग।*

(सोनभद्र चोपन)
(अशोक मद्धेशिया)
(संवाददाता)
सोनभद्र – जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट लेकर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है देर रात शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी रही । इस बूंदाबांदी ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया । गलन के चलते लोग ठिठुरते नजर आए । जगह – जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की जुगत में लगे रहे । उधर , गलन और बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिता की लकीरें देखी जा रही हैं । आलू , सरसों , चना आदि पर रोग लगने का खतरा पैदा हो गया है । हालांकि गेहूं सहित कुछ फसलों के लिए यह लाभ प्रद भी है मौसम विभाग के राजन सिंह के अनुसार देर रात से हो रही बारिश से न्यूनतम तापमान लुढ़कर 9.2 डिग्री पर पहुँच गया जबकि घंटों बारिश के बाद जिले में 13.8 मिली बारिश रिकार्ड की गई ।
मंगवार सुबह से ही आसमान पर बादल डेरा जमाए हुए थे । देर रात तेज बूंदाबांदी शुरू हो गई जो सुबह तक जारी रही । बारिश शुरू होते ही गलन में इजाफा हो गया साथ में चल रही हवाएं लोगों को ठिठुरा रही थीं । सुबह तक तेज बूंदाबांदी होने से नगर में जगह जगह जलजमाव कीचड़ हो गया । लोगों को आवागमन करने में परेशानी होने लगी । उधर , किसान मौसम के मिजाज को देखते हुए किसान काफी चिंतित दिख रहे हैं । उनका कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो हम सभी किसानों को फ़सल बर्बाद हो जाएगी