उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर गोष्ठी कर लालगंज सर्किल के जिगना, हलिया, व लालगंज के अपराधों एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी

चचेरी मासूम बहन के साथ चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर चील्ह थाना क्षेत्र में अठारह वर्षीय एक युवक द्वारा अपने सगी पांच वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है उक्त घटना बुधवार को देर रात की है व पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना चील्ह क्षेत्र निवासिनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के चचेरे भाई उम्र -18 वर्ष के द्वारा दुष्कर्म किया गया इस जघन्य वारदात के आरोपी को बालिका के पिता की तहरीर पर थाना चील्ह पर मु0अ0स0-68/2020 धारा 376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया, तथा बालिका का उपचार व चिकित्सीय परीक्षण जिला अस्पताल में हो रहा है व उक्त सूचना पर,स्थानीय पुलिस ,क्षेत्राधिकारी व स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया व पीड़िता के परिजनों से वार्ता कर बयान लिया गया पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़िता का सगा चचेरा भाई है जिसे हिरासत में ले लिया गया है,व अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई

वाहन से व्यक्ति घायल

: मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को अपराह्न समय लगभग तीन बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत रवि गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता निवासी हरगढ़ पंडितपुरवा थाना जिगना उम्र करीब-35 वर्ष जो मोटरसाइकिल नंबर यूपी 63 यू 5328 से जा रहा था कि, मीरजापुर प्रयागराज मार्ग पर ग्राम घोसीपुर के पास मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहे अज्ञात बड़े वाहन से टक्कर लगने से रवि गुप्ता के सिर व पैर में चोट लग गई उक्त सूचना पर थाना प्रभारी व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु सरोही अस्पताल ले जाया गया,व आवश्यक कार्यवाही की गई

गाय को बचाने में चक्कर में युवक गंगा नदी में डूबा

:मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र में आज गाय को बचाने के चक्कर में युवक गंगा नदी में डूब गया प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज गुरुवार को दोपहर में थाना को0 देहात के गुरसण्डी चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवन का निवासी लगभग अट्ठाइस वर्षीय राजकुमार चौबे पुत्र राम बेनी चौबे निवासी जो गाय चराने के लिए घर से निकला था कि , ग्राम चपउर के पास गंगा नदी में गाय चरते हुए चली गयी जिसे हाकने के लिए गंगा नदी में वह गया और डुब गया उक्त , सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को0 देहात, चौकी प्रभारी गुरसण्डी व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर समाचार लिखे जाने तक स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया जा रहा था
कुलदीप कुमार जायसवाल 

मीरजापुर आज गुरुवार को सांय पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर सर्किल लालगंज के जिगना, हलिया व पड़री थाने के थाना/चौकी प्रभारियों, विवेचकगण के साथ अर्दली रूम किया गया । जिसमे अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में गोष्ठी की गयी तथा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन बीट प्रणाली की समीक्षा की गई तथा इसके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बीट प्रभारियों व बीट आरक्षी को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध तथा अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव में निरंतर भ्रमण कर विवादों के प्रभाव पूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना/चौकी प्रभारी को कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत साफ सफाई पर विशेष सतर्कता बरतने व सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी जिगना, थाना प्रभारी हलिया व थाना प्रभारी लालगंज के साथ ही सर्किल लालगंज के चौकी प्रभारी/ विवेचकगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरुप👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button