*नाबार्ड महाप्रबंधक शंकर पांडेय ने औचक निरीक्षण किया कनहर सिंचाई परियोजना का*

*नाबार्ड महाप्रबंधक शंकर पांडेय ने औचक निरीक्षण किया कनहर सिंचाई परियोजना का*
Duddhi(Ravi singh/सेराजुलहुदा/संवाददाता/अमवार)कनहर सिंचाई परियोजना अमवार मे आज दोपहर पहुंचे नाबार्ड महाप्रबंधक शंकर पांडेय ने निर्माण कार्य का बारिकी से जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया| कनहर परियोजना पर पहुचे नाबार्ड की टीम ने सर्वप्रथम गेस्टहाउस पर अभियन्ताओं से परियोजना निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति व गुणवत्ता से संबंधित जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यो का प्रगति देखी व आगे होने वाले निर्माणकार्यो के बारे में सम्बन्धित अभियंताओ से चर्चा की।अमवार फील्ड हास्टल पर नाबार्ड महाप्रबंधक ने पुनर्वास कालोनी, ,भूमि स्थानांतरण, स्पिलवे के गेट निर्माण, आदि का प्रोजेक्टर के माध्यम से अवलोकन कर सिचाई विभाग के अभियंताओ से निर्माण कार्य मे आ रही समस्याओं को जाना |इसके बाद मुख्य बांध (स्पेलवे) पर पहुँच निर्माण कार्य के प्रगति को जाना गेट के टेक्निकल डिस्कसन कर अभियंताओ को आवश्यक जानकारी दी , महाप्रबंधक शंकर पांडेय ने कहा शासन की पैनी नजर निर्माण कार्य पर है तय समय मे पूर्ण करना लक्ष्य है नाबार्ड के टीम मे साथ आये उप महाप्रबंधक श्री नाथ, जिला प्रबंधन पंकज कुमार व तकनीकी सलाहकार ए. के. सिंह रहे।इस मौके पर मुख्य अभियन्ता हर प्रसाद,अधीक्षण अभियंता , अधिशाषी अभियंता विनय कुमार ,अभियंता संजय गुप्ता ,
जूनियर इंजीनियर डीके कौशिक ,सन्तोष कुमार, राजेश कुमार , संजय कुमार व कार्यदाई संस्था के डीजीएम वर्मा ,सत्यनारायण व पीएम भास्कर आदि उपस्थित रहे।