भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(संवाददाता मुस्तकीम खान सोनभद्र)
सोनभद्र भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी के निर्देशन व अध्यक्षता में किसान मोर्चा द्वारा जनपद के सभी मंडलों में प्रमुखता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के संचालन हेतु नरेंद्र मोदी एप्प के प्रत्येक मंडल संयोजकों के नेतृत्व में आज 11 बजे से नरेंद्र मोदी के बिचारो को सुनने व सुनाने के लिये अपने अपने मण्डलों के अलग अलग ग्रामसभावो में मन की बात का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता किया। ई. प्रकाश पाण्डेय घोरावल विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा व सयोजक घोरावल मण्डल जी ने बताया कि घोरावल विधानसभा के सभी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष व संयोजकों ने अपने अपने मण्डल के अलग अलग ग्रामसभावो में कार्यक्रम का आयोजन करवाया। घोरावल मण्डल के खुटहनिया, तिलौली , धोवा ग्रामसभावो में ग्रामवासियों के साथ मन की बात रेडियो के माध्यम से सुनी गई। राकेश पाण्डेय शाहगंज मंडल सयोजक, अभयकांत दुबे कर्मा मण्डल सयोजक, बालेन्द्र पटेल मधधुपुर मण्डल सयोजक व मण्डल अध्यक्ष, ध्रुवकांत द्विवेदी, धीरेन्द्र जायसवाल,धर्मेंद्र शर्मा मण्डल अध्यक्ष कर्मा आदि पार्टी के कार्य कर्ता ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता किया।