*भारतीय मीडिया फाउंडेशन जनपद सोनभद्र कि प्रमुख जिला कमेटी हुई भंग* *यूथ विंग, महिला सेल, अधिवक्ता फोरम कमेटी रहेगी यथावत*।

*भारतीय मीडिया फाउंडेशन जनपद सोनभद्र कि प्रमुख जिला कमेटी हुई भंग* *यूथ विंग, महिला सेल, अधिवक्ता फोरम कमेटी रहेगी यथावत*। *************************
लखनऊ, ब्यूरो,
लखनऊ–भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से सोनभद्र जनपद कमेटी को सक्रिय करने की मुहिम चलाई जा रही थी कई बार संस्थापक महोदय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सोनभद्र जिला कमेटी को ऑनलाइन मीटिंग करने एवं कमेटी को सक्रिय करने का निर्देश जारी किया था लेकिन जिला कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह का कोई विचार विमर्श न करने के कारण तत्काल प्रभाव से सोनभद्र प्रमुख जिला कमेटी को भंग करने की घोषणा की जाती है। भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि *उत्तर प्रदेश कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर रहे ख्वाजा खान जी को भारतीय मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है* और इसके साथ-साथ उन्हें सोनभद्र जनपद के नये जिला कार्यकारिणी गठन की जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री नागेंद्र कुमार पांडेय ने बताया किपत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है भारतीय मीडिया फाउंडेशन संगठन अपने उद्देश्यों के प्रति समर्पित हैं किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और संगठन में सक्रिय एवं प्रदेश कार्यालय से लगातार संपर्क बनाए रखने वाले लोगों को ही जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि निवर्तमान पदाधिकारी अगर संगठन में कार्य करना चाहेंगे तो उन्हें संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विचार विमर्श के बाद नई जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुमार कुशवाहा, पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पाठक , पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सेठ, विंध्याचल मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक जी को निर्देशित किया है कि सोनभद्र की जिला कमेटी के गठन हेतु नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद ख्वाजा खान जी का संपूर्ण सहयोग करें।