घरेलू विवाद में युवक ने पिया तेजाब,रेफर
घरेलू विवाद में युवक ने पिया तेजाब,रेफर
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन- गुरुवार की देर रात घरवालों से नाराज युवक ने एसिड पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में उसे चोपन अस्पताल ले जाया गया जहां हालत में कोई सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां हालत गंभीर होता देख उसे बी एच यू के लिए रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सनी विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी हास्पीटल रोड़ बैरियर चोपन की गत गुरुवार को घरवालों से किसी बात पर कहासुनी हो गई बात बढ़ने के उपरांत गुस्से में आकर उसने घर में से रखा तेजाब पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई घटना के तुरंत बाद परिजनों तथा आसपास के लोग मिलकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए जहां हालत में कोई सुधार न देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया बताया गया कि वहां से भी उसे डाक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।