ऑटो से गिरकर ऑटो सवार महिला की मौत

ऑटो से गिरकर ऑटो सवार महिला की मौत
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)हर रोज की भांति बुधवार की देर शाम रात्रि 8:00 बजे दुकान से काम करने के बाद शाम को घर प्रीत नगर जा रही महिला की ऑटो से गिरकर मौत हो गई दुर्घटना के बाद ऑटो संचालक खुद उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर चोपन पुलिस भी वहां पहुंच गई और जांच की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार साधना सिंह 35 वर्ष नगर के मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास प्रतिष्ठित कपड़े के व्यवसाई नरेश सिंघल के दुकान पर काम करती थी बुधवार की शाम लगभग 8:00 बजे वह रोज की भांति दुकान बंद होने पर ऑटो से अपने घर जा रही थी जैसे ही ऑटो प्रीत नगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा उसके सामने अचानक बैल आ गया जिस को बचाने के प्रयास में चालक ने तेजी से ब्रेक मारा जिससे साधना अनियंत्रित होकर टैंपू के नीचे जा गिरी जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने के वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई