युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी ,मौत
युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी ,मौत
पत्नी के कुछ घंटे पहले फाँसी से मरने के उपरांत युवक ने भी लगाई फांसी
दुद्धी (रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में आज देर शाम एक युवक ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि उसका ससुराल अहरौरा मिर्जापुर में था जहाँ उसकी पत्नी अनीता मौर्या उम्र 22 वर्ष पुत्री सुदेश मौर्य ,बीटीसी की पढ़ाई कर रही थी ।कि आज लगभग 4:30 बजे सूचना मिली की उसकी पत्नी ने किसी कारणवश अपने( मायके) पिता के घर फांसी लगा ली ,घटना को सुनकर युवक ने भी ऐसा ही कदम शाम 6:30 बजे उठा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुमार 29 पुत्र रामू बीडर गांव में किराने की दुकान चलाता है ।जो शाम 5 बजे दुकान बंद कर घर आया।वहीं कुछ देर बाद परिजन जब कमरे में गए उसका शव घर के बडेर से लटकता
हुआ मिला,आनन फानन में परिजन रस्सी खोलकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाए जहां चिकित्सक संजीव ने युवक को मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान नारद पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बताया जा रहा कि इसकी पत्नी ने भी अपने मायके में फांसी लगा ली है। इसी कारण युवक ने अपनी पत्नी के मौत हो जाने के सदमे में होने के कारण शायद ऐसा कदम उठाया है ।जिससे कि उसकी भी मौत हो गई है।। मृतक के मौत की सूचना चिकित्सक द्वारा स्थानीय पुलिस को अस्पताल के मेमो द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।।