अध्यापकों कि बढ़ी समस्या घर चलाने में हो रही परेशानी ,कॅरोना महामारी के चलते नही हो पा रही कमाई ,
उमेश कुमार सिंह
सोनभद्र जिले में प्राइवेट बिधायलयो के (छोटे/बड़े)अध्यापकों कि बढ़ी समस्या घर चलाने में हो रही परेशानी ,कॅरोना महामारी के चलते नही हो पा रही कमाई ,भाजपा सरकार /जिले के अधिकारी और भाजपा बिधायक जी, शांशद जी ,ध्यान दे । यैसे में प्राइवेट बिधायल के अध्यापको की बच्चों की फीस से लेकर घर की हर छोटी / बड़ी समस्या चुनौती बनकर खड़ी है।उनके सामने ,यैसे और लोग भी सोनभद्र जिले में है जो अपना जीवन कठिनाइयों की दौर से गुजार रहे है… आप सभी हिन्दू भाई से अपील / निवेदन करता हूँ कि आप लोग जिले को स्वच्छ बनाने के लिए हर छोटी /बड़ी समस्या को जरा गौर से लिया करे और सत्य पर साथ दिया करें। आप लोग… गाँव, शहर, जिला की , विकास और बेरोजगारी, मंहगाई,उनसे उत्पन्न समाज में समस्या, अपना बिकास, इसपर ध्यान दे। आप लोग उसे प्रकाशित करें। फेसबुक के माध्यम से तब आप आपका गाँव, शहर, कैसे आगे बढ़ता है।