नवनिर्मित पुलिया का साइड वॉल पहली ही बारिश में बह गया
नवनिर्मित पुलिया का साइड वॉल पहली ही बारिश में बह गया
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कनहरा में गोतान नदी पर साडा विभाग द्वारा बनी पुलिया का साइड वाल पहली ही बरसात में ध्वस्त हो गई जिसके कारण कनहरा ग्राम पंचायत का आवागमन तरह से ठप हो गया है पुलिया के साइड वॉल ध्वस्त होने से से गांव के निवासियों के साथ ही पशुओं को भी आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि कनहरा ग्राम पंचायत बिजुल तथा गोदान दो नदियों से घिरा है इन पहाड़ी नदियों में बरसात ज्यादा होने पर अचानक तीव्र गति से पानी बढ़ जाता है जिससे दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन बैसवार के मुताबिक उक्त पुलिया का निर्माण विगत वर्ष सांडा के द्वारा कराया गया था इससे ग्रामीणों को कुछ सहूलियत मिली थी लेकिन इस बार पहली ही बरसात में पुलिया बारिश का शिकार हो गयी जिससे पूरी तरह से
आवागमन ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि चोपन से कनहरा जाने के लिए दुर्गम पहाड़ी रास्तों का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि उत्तर प्रदेश सीमा का अंतिम गांव होने तथा दो तरफ से नदियों से घिरे होने की वजह से वहां की भौगोलिक स्थिति वैसे भी दुरुह है ऐसे में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने जाने में और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है