नगर पंचायत बस स्टैंड के पीछे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत को सफाई कराते हुए
नगर पंचायत बस स्टैंड के पीछे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत को सफाई कराते हुए
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पीछे कोविड-19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायत अध्यक्षा फरीदा बेगम वअधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह के आदेश पर नगर पंचायत के बड़े बाबू अंकित कुमार पांडे के देखरेख में जेसीबी ट्रैक्टर व अन्य पंचायत वाहन लगाकर पूरा कूड़ा साफ कराया गया क्योंकि उसी रास्ते से प्रतिदिन
चोपन गांव के लगभग हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना है अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह यह कहां की पूरे नगर को स्वच्छ रखना नगर पंचायत की नैतिक जिम्मेदारी है और इसी के साथ साथ वहां रहने वाले अगल-बगल के निवासियों की भी जिम्मेदारी है उन्होंने जनता से अपील किया कि वह कूड़ा खुले में न फेंके पंचायत द्वारा पूरे नगर में सभी निवासियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डस्टबिन वितरित किया गया है कूड़ा उसी में रखें और पंचायत की कूड़ा वाली गाड़ी जाती है तो पंचायत का सफाई कर्मी कूड़ा उठाकर गाड़ी में ले जाकर नगर से बाहर ले जाकर खुले स्थान में फेंक
देगा तभी हम सब केरोना रोग सुरक्षित रहेंगे नगर सुरक्षित रहेगा सफाई करने वाले कर्मचारी के नाम बड़े बाबू अंकित कुमार पांडे, संतोष, सनी, अमर,सतेंद्र, जेसीबी ऑपरेटर लालचंद इत्यादि थे