विषैले जंतु के काटने से वृद्ध व्यक्ति की मौत

विषैले जंतु के काटने से वृद्ध व्यक्ति की मौत
घोरावल (पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पड़वनिया गांव में शुक्रवार की रात एक वृद्ध व्यक्ति विषैले जंतु का शिकार हो गया। शनिवार की सुबह उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पड़वनिया निवासी सीताराम (60) को शुक्रवार की रात किसी विषैले जंतु ने काट लिया, जब वह खाना खाने के बाद टार्च जलाकर घर में रखे कुर्सी की ओर बढ़ा।कुर्सी पर टार्च रखते ही उसके उंगली में कुर्सी पर मौजूद विषैले जंतु ने काट लिया।पहले तो परिवार के लोग उसे लेकर नजदीक के झाड़ फूंक करने वाले लोगों के पास लेकर गए। शनिवार सुबह हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।सीएचसी में डॉ अंकित सिंह ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।