चोपन ब्लाक परिसर में कृषि गोष्ठी मेला का आयोजन संपन्न हुआ*
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन खंड विकास कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत कृषि गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया कृषि विभाग के मुखिया उप कृषि निदेशक सोनभद्र डॉक्टर के गुप्ता किसान भाइयों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार सेअवगत कराया कृषि विभाग तिसुही के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामगोपाल द्वारा कृषकों को वैज्ञानिक खेतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
कृषि विज्ञान केंद्र की तिसुही के मौसम वैज्ञानिक विनीत कुमार द्वारा कृषि में ( खेती में ) मौसम आधारित छुट्टी के बारे में विस्तार से अवगत कराया कृषि विभाग के डॉ पंकज मिश्रा द्वारा मुद्रा की जांच एवं संतुलित उर्वरक के बारे में बताया गया कृषि विभाग के रूपेंद्र नारायण सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ ओम प्रकाश वर्मा, राजेश पाल, पंकज यादव, राजवीर सिंह, शिवभक्त चौबे, आशीष पाठक सोनेलाल इस किसान गोष्ठी में लगभग डेढ़ सौ कृषक उपस्थित हुए जिसमें बलवंत वर्मा, भोले पांडे, सुमन देवी, बबलू पांडे, वह अन्य कृषक उपस्थित रहे