सोनभद्र के अनपरा से रेनुकूट की सड़कें पूरी तरह से उखड़ गयी है PWD के अधिकारी बने मूक दर्शक
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र के अनपरा से रेनुकूट की सड़कें पूरी तरह से उखड़ गयी है PWD के अधिकारी बने मूक दर्शक
सोनभद्र , अनपरा से रेनुकूट 32 किमी की सड़क उखड़ गयी है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते है सड़के बेहतर बने लेकिन सोनभद्र में उनके उक्त आदेश को नही माना जा रहा है और बड़ी-बड़ी वादे करने वाली प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त अभियान विफल साबित हुआ रेनुकूट अनपरा व शक्तिनगर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है आए दिन गड्ढों के कारण गाड़ियां पलट रही लोग जख्मी हो रहे हैं है इसी मार्ग से प्रतिदिन 10,000 व्यक्ति करते हैं आवागमन सड़क पर चलने वाला आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है सोनभद्र जनपद में भाजपा को चार विधायक और एक सांसद दिए हैं लेकिन यहां के स्थानीय समस्याओं पर कोई जनप्रतिनिधि बात ही नहीं करना चाहता फोरलेन सड़क निर्माण कार्यों गतिविधियां तेज की जाए जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण हो सकें ।