कोरोना से जंग जीत कर आया रिहन्द परियोजना का शरत सौरभ, परिजनों मे खुशी
कोरोना से जंग जीत कर आया रिहन्द परियोजना का शरत सौरभ, परिजनों मे खुशी
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र एनटीपीसी रिहन्द परियोजना परिसर स्थित एक शरत सौरभ पुत्र अजय त्रिपाठी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसे जिला प्रशासन के मधुपुर के एल1 क्वारनटिन सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जो इलाज के पश्चात जाँच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आया जिसे देर सायं छोड़ दिया गया।रिहन्द परियोजना के आवासीय कमरे पर पहुचने पर परिजनों सहित आस पास के लोगो में ख़ुशी लहर दौड़ गई।कर्मचारी के बेटे को पुष्प वर्षा कर ख़ुशी का इजहार किया तथा उसके दीर्घायु की कामना की।मौके पर उंपस्थित लोगो ने कहा कि बच्चे के धैर्य,साहस,आत्मबिस्वास,हिम्मत से कोरोना को मात देकर हरा दिया कहा कि किसी भी बिपत्ति से घबराना
नही चाहिए हिम्मत रखने से सारे दुःख ,कष्ट दूर हो जाता हैं ।ईश्वर नेक कार्यो का फल देता है जो स्वस्थ होकर घर सकुशल वापस हुआ।सभी लोगो ने स्वस्थ एवम दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर अरबिन्द सिंह,रंजना सिंह,सहित परिजन मौजूद रहे।