नवागत सीएमओ डॉ. नेम सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण
सोनभद्र। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को शासन के अनुरूप चलाने के लिए हर सम्भव कोशिश किया जाएगा ताकि हर तबके को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके। उक्त बाते आज नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कही
नवागत सीएमओ डा. नेम सिंह:-नववर्ष के प्रथम दिन नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में डॉ. नेम सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वर्ष 2020 कोविड 19 महामारी से लड़ने में बीत गया लेकिन कोविड 19 पूरी तरह से खत्म नही हुआ है इसलिए थोड़ी भी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकती है। जनपद की अबाड़ी भले ही कम है लेकिन क्षेत्रफल अधिक होने के कारण चुनौतियां है जिसे हल करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। आदिवासी बाहुल्य जिला होने की वजह से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग नही रहते है इसलिए उनके बीच जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। बताते चले कि डा. नेम सिंह जिला संयुक्त अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात रहे जिन्हें पदोन्नति के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। जिले में सीएमओ रहे डा. एसके उपाध्याय का पदोन्नति होने के बाद वाराणसी स्थानान्तरण हुआ है।