उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ग्राम खरहरा में नव वर्ष की अवसर पर हुआ क्रिकेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 1जनवरी 2021को नये साल के शुभ अवसर पर ग्राम सभा खरहरा टोला देवखर में सोनानचल क्लब फिल्ड पर क्रिकेट एवं बाली बाल का शुभ आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे दिनेश कुमार यादव जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया इस टूनामेंट के. संयोजक एवं संस्थापक. मनोज कुमार यादव एवं पारस नाथ जी रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी. विजय सिंह गोंड. रविशंकर राही. संदीप गुप्ता. कमलेश गुप्ता ईश्वर प्रसाद गोंड राधेश्याम गोंड भागीरथी बिंदु भारती रामपति विनोद यादव. लोरीक यादव मोहित यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।