युमंद ने योगाभ्यास व व्यायाम कर मनाया विश्व योगा दिवस
युमंद ने योगाभ्यास व व्यायाम कर मनाया विश्व योगा दिवस
दुद्धी (रवि सिंह) ब्लाक के गुलाल झरिया गांव में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय गुलाल झरिया प्रांगण में योगाभ्यास व व्यायाम कर “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस” मनाया । गांव के प्रतिभावान नौजवान प्रांजल प्रताप सिंह ने योगाचार्य की भूमिका निभाई व योगा के लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया । युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि जिन नौजवानों को योगा नहीं आती है वह अपने एंड्राइड मोबाइल पर यूट्यूब पर सर्च कर योगा व व्यायाम करने के विधि की जानकारी हासिल कर सकते हैं ,, हमें निरोग व स्वस्थ जीवन के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम व योगा करना चाहिए यह क्रियाएं हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए इस क्रिया से हम रसायनिक दवाओं से दूर रह सकते हैं जिसका साइड इफेक्ट शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है।
इस मौके पर युमंद ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी त्रिभुवन यादव,युमंद कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, प्रांजल प्रताप सिंह ,सुरेंद्र सिंह, दीपचंद जायसवाल, ब्रह्मदेव , रमेश सिंह, प्रेमचंद सिंह,ओमप्रकाश , ज्ञानदास व बृजेश सिंह आदि लोग शामिल रहे।