**त्रिलोकी नाथ मंदिर अनपरा बाजार के पास पांच रुपये में भरपेट भोजन का आयोजन*

**त्रिलोकी नाथ मंदिर अनपरा बाजार के पास पांच रुपये में भरपेट भोजन का आयोजन*
*
_सोनभद्र- उमेश कुमार सिंह
अनपरा श्री श्याम भक्त महिला मंडल द्वारा श्याम भक्तों की रसोइ का शुभारंभ आज दिनांक ०३-०१-२०२१ दिन रविवार को त्रिलोकी नाथ मंदिर अनपरा बाजार में अनपरा थानाध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह व रेणुसागर चौकी प्रभारी श्री जानी अरशद , गोपाल प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र जी सहित श्याम भक्त महिला मंडल के श्री मती ऊषा गर्ग,प्रिती जैन,निलम अग्रवाल,धन्नी गर्ग,रानी गोयल,निधी मित्तल,अर्चना जैन,राजरानी गर्ग,रेनू मित्तल, संतोष बंशल खड़िया,दुर्गा गोयल,मुन्नी जैन,चित्रा सिंघल, संतोष बंशल,बिमला गर्ग,निलू त्रिपाठी,रामरती शर्मा,कमला गर्ग,नितू गोयल,लक्ष्मी बंशल, रानी गोयल दिल्ली,रूखसार वेगम, सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में त्रिलोकी नाथ भगवान को भोग लगा कर किया गया।श्याम भक्तों की रसोई का उद्देश्य है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भुखा न सोये ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से मात्र पांच रुपए का सहयोग राशि लिया गया श्याम की रसोई अपने निर्धारित समय दोपहर बारह बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला जिसमें लगभग एक हजार रसिक जनो ने श्याम की रसोई को ग्रहण किया। गोपाल प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र ने आभार जताते हुए कहा कि जहां एक ओर कोरोना वैश्विक महामारी का दंश सम्पूर्ण विश्व झेल रहा है वैसे मैं पांच रुपए के सहयोग राशि से पेट भर भोजन कराना महिला मंडल के द्वारा यह ऊर्जांचल के लिए एक नया व सराहनीय कदम है। महिला मंडल को जब जहां ब्यापार मंडल की आवश्यकता होगी हमें आपके साथ खड़ा होने में गर्व की अनुभूति होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्याम भक्त महिला मंडल की मुख्य सेविका श्री मती ऊषा गर्ग ने उपस्थित जनों व ब्यवस्था में लगे सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश जैन,अनील जैन, अमित मित्तल, सुरेन्द्र गर्ग मौजूद रहे।_