कोविड-19 एकमुश्त शहरी एवं ग्रामीण योजना के तहत विजली विभाग का लगा कैम्प
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन। बिजली विभाग द्वारा स्थानीय यूको बैंक के पास रविवार को कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण शुरू किया गया। दुकानदार, निजी संस्थान व औद्योगिक संस्था संचालकों का पंजीकरण किया जा रहा है। योजना के तहत बकाया भुगतान करने पर सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। इस बार एकमुश्त समाधान योजना में एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4 (निजी संस्थान) व एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाना है। Lइसके लिए इन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उपभोक्ताओं को नवंबर 2020 तक बकाया बिजली बिल में 30 फीसद का भुगतान करना होगा। तब उनका पंजीकरण पूरा होगा। यदि किसी के बिल में कोई गड़बड़ी है तो इसे ठीक किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। 31 जनवरी तक उपभोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं। 28 फरवरी 2021 तक कमर्शियल बकाया भुगतान जमा करना होगा तभी उनको योजना का लाभ मिलेगा। निर्धारित अवधि में बकाया न चुकाने पर सरचार्ज माफी का लाभ नहीं मिलेगा। समाचार लिखे जाने तक कुल 40 उपभोक्ताओं ने 86920 रुपये जमा कर चुके थे। इस मौके पर डायरेक्टर ओ0पी0 दीक्षित, अवर अभियंता बी0डी0 पटेल,विजय सिंह पटेल,अधिशाषी अभियंता शुदेंशु,एस एस ओ रामप्रवेश,जावेद अहमद, चन्द्रदेव, राजन,दीपेश पाल, दीना तिवारी,दीपचन्द्र मौर्या, अमित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।