*थाना अनपरा – ४किलो३००ग्राम नाजायज गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

उमेश कुमार सिंह
*थाना अनपरा – ४किलो३००ग्राम नाजायज गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा के कुशल निर्देश में आज ०३/०१/२०२१ को उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय सरकारी वाहन व चालक के थाना/चौकी हाजा से प्रस्थान कर रोथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर लोझरा तिराहे से अभियुक्त सुल्तान खान उर्फ छोटू पुत्र अजाबू खान निवासी वार्ड१५ डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब ३०वर्ष के कब्जे से२.२००ग्राम नाजायज गांजा वरामद व विकाश कुमार पुत्र स्व मुन्ना लाल निवासी प्रथम टाईप ४९७अनपरा तापीय परियोजना परिसर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र२८वर्ष के कब्जे से २.१००ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर स्थानीय थाने पर मु0अ0स0 ३/२१,४/२१धारा८/२०एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर भेजा सलाखों पे पीछे